
बरवाडीह/लातेहार। बुधवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने गृह प्रखंड के बरवाडीह में ग्रामीण विकास विभाग से पीडब्ल्यूडी पथ से मुर्गिडीह होते हुए चन्द्रदाहा तक सड़क के सुंदरीकरण कार्य की आधारशिला रखने का काम किया। एक करोड़ छ लाख की लागत से बनने वाली इस योजना की आधारशिला रखने के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह का स्वागत कार्यक्रम स्थल पर पूरे गाजे-बाजे और झारखंड के परंपरागत तरीके से किया गया। इस दौरान विधायक के समर्थक और पार्टी कार्यकतार्ओं के द्वारा विधायक का फूल माला पहनाकर भी स्वागत किया गया। जहां विधायक रामचंद्र सिंह के साथ-साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद सड़क सुंदरीकरण कार्य की आधारशिला रखने का किया गया।
इस दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व के सरकार के प्रतिनिधियों के द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य कराने के नाम पर प्रखंड और पंचायत की जनता के साथ फर्जी शिलान्यास करके धोखा करने का काम किया गया था। मगर हमने और हमारी सरकार ने क्षेत्र के विकास को लेकर लिए संकल्प को पूरा करते हुए विकास कार्य की गति को बढ़ाने का काम इस योजना के माध्यम से किया है। वही आने वाले समय में प्रखंड की महत्वपूर्ण सड़क बरवाडीह मडंल मार्ग, छिपादोहर मार्ग, लंका-खड़िया, बांसडीह मार्ग को भी पुराने कराने का काम किया जाएगा। इस दौरान मौके पर प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र राम, अनिल सिंह, संवेदक अजय सिंह बिट्टू, राजद अध्यक्ष अली हसन, अंसारी कांग्रेसी नेता हेसामूल अंसारी, मोहम्मद सईद, अवधेश मेहरा, मनान अंसारी, हिमांशु गुप्ता रिकी, अमित कुमार सिंह, जयप्रकाश रजक समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।