फतेहपुर/जामताड़ा। एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय नाला विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को पारा शिक्षक ने सहायक अध्यापक बनने की खुशी में फूलों की माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर हर्षोल्लास एवं खुशी के साथ सम्मान एवं स्वागत किया गया। स्वागत उनके निजी आवास मंझलाडीह फतेहपुर में किया गया। स्वागत के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों का स्थायीकरण किया गया है। सहायक अध्यापक के रूप में आप लोग समर्पित रूप से कार्य करे आप लोगों से सरकार को भी बहुत शिक्षा विभाग को सुदृढ़ करने की आशा है। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं माननीय शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो एवं घटक दल के सभी मंत्री गण विधायक गण सबो का सहयोग रहा है। आने वाला दिन में मैं चाहता हूं अच्छा से अच्छा आप लोगों का कार्य हो आप लोग निर्भय होकर के शिक्षा दे। आप लोगों का वेतनमान मिलेगा निश्चिंत रहिए इस लोकप्रिय सरकार में।

आप लोगों की सरकार है अपनी सरकार है आप लोग का एक एक मांग पूरी होगी। समारोह कार्यक्रम के उपरांत फतेहपुर के प्रखंड कमेटी का गठन एवं विस्तार किया गया जिला टीम के देखरेख में। आज के स्वागत समारोह में मुख्य रूप से संचालन जिला संयुक्त सचिव फतेहपुर के स्थानीय सहायक अध्यापक विष्णु प्रसाद महतो ने की। वहीं जिला टीम से उपस्थित रहे जिला मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह, जिला सचिव शकील उजमा, संगठन मंत्री सुरेश मंडल, नाला प्रखंड अध्यक्ष शांतिमय मन्ना, शिव नारायण मंडल, फतेहपुर से राजेश दाँ, महावीर मंडल, गिरधारी रावत, किशोर झा, मुकेश मंडल, प्रशांत कुमार यादव, प्रभावती घाटी, तृप्ति घोष, नीरज यादव, बीरबल पाल, सरिता टूडू, दुगार्दास, रास धन टूडू, सुखमय महतो, देवाशीष दास, नवदीप पांडे, शंकर प्रसाद, सुबल महतो, परिमल आदि सैकड़ों सहायक अध्यापक-अध्यापिका मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here