
देवघर। जेएमएम जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह के नेतृत्व में जसीडीह नगर कमिटी और प्रखण्ड कमिटी के साथ जसीडीह स्थित चकाई मोड़ से रैली के शक्ल में कार्यक्रम स्थल आर मित्रा स्कूल प्रांगण पहुंचे थे। तो वहीं महानगर अध्यक्ष नुनु सिंह भी दल बल के साथ ढोल नगाड़े और पारंपरिक नृत्य करते महिलाओं के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचे। जेएमएम नेता और मंत्री हफीजुल हसन मधुपुर तो शशांक शेखर भोक्ता और परिमल सिंह सारठ से रैली लेकर देवघर पहुंचे थे। वहीं मोहनपुर प्रखण्ड के रैली का नेतृत्व जिला सचिव बाबूराम सोरेन कर रहे थे। बताते चलें कि जेएमएम स्थापना दिवस के मौके पर सभी नेता अपनी शक्तियों का प्रदर्शन किया करते है। वहीं महिला मोर्चा की टीम भी बैनर झंडों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थी।