
तोपचांची/गोबिन्दपुर। न्यू स्पोर्टिंग क्लब अमरपुर पंचायत अंतर्गत गायडहरा की ओर से पांच दिवसीय क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें 12 टीमों ने हिससा लिया। आज फाइनल मैच मिल्लत नगर गोबिन्दपुर और नावाटाड के बीच खेला गया। जिसमें मिल्लत नगर गोविंदपुर की टीम ने नवाटाड़ की टीम को परास्त कर प्रतियोगिता मे चमपियन का खिताब अपने नाम किया गया। मुखय अतिथि द्वारा विजेता उपविजेता टीम को नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी,अमरपुर पंचायत के मुखिया गब्बर अंसारी युवा ब्रिगेड के नेता समाजसेवी इलियास अंसारी, नजरुल अंसारी, पूर्व मुखिया यूनुस अंसारी, हाजी महफूज उद्दीन अंसारी, हाजी हाशिम अंसारी,भोला गुप्ता, देवगन अंसारी, इरफान अंसारी, हाशिम अंसारी, सनी इंतखाब, जसीम मेहताब, अनवर गुल्लू, कमाल अंसारी, गयास अंसारी, नसीम अंसारी एवं सैकड़ों कमेटी के मेंबर और ग्रामीण उपस्थित थे।