मोहनपुर : पन्नालाल ने अपनी जान को जोखिम में डालकर 21 लोगों रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। जिससे झारखंड सरकार काफी खुश हुए और उक्त रेस्क्यू कार्य के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पन्नालाल को हीरो बताया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उसे बुधवार को ₹100000 का चेक देवघर डीसी को देने कहा मौके पर डीसी ने मुख्यमंत्री की बातें को गंभीरता से लेते हुए बुधवार देर शाम को उन्हें चेक सौंप दिया है इसके बाद वह काफी खुश है गुरुवार को कई लोग उनसे मिलने पहुंचे और बधाई दिया है। वह काफी खुश नजर आए उन्होंने बताया कि जान जोखिम में डालकर बिना घर परिवार की चिंता किए बगैर धरती से 100 फीट ऊपर तार में झूल कर लोगों का जान बचाया उन्होंने आपबीती बताते हुए कहा कि उतारे गए लोगों में से 2 बच्चे शामिल थे दो घायल भी शामिल थे।

जिसे देखकर आंखें भर आती थी ऐसे में दिल में निष्ठा लेकर उन्होंने रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ किया था देर रात तक कुल 6 ट्रॉली से 21 लोगों को उतारने का काम किया था। जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे दूसरे दिन 12:00 बजे तक एयर फोर्स का विमान मंडराते नजर आए लेकिन रेस्क्यू कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था जिससे हवा में झूल रहे सैलानी काफी हैरान परेशान देखकर वह खुद रेस्क्यू कार में जुटे और कुर्सी के सहारे 11 लोगों को निकालने में सफल रहे जिसे देखते ही एयरफोर्स के पुलिस अधिकारी अचंभित हो गए और सभी मिलकर देश की कार्य प्रारंभ किया इसके बाद एयर फोर्स भी विमान के साथ रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया था। लगातार दो दिन तक रेस्क्यू कार्य होते रहा अंतिम दिन भी कुछ देर के लिए परेशानी हुई थी इसके बाद हीरो पन्नालाल अंतिम दिन भी रेस्क्यू करने का निर्णय लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here