
पंजवारा/बांका। कोरोना के तीसरे लहर के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पंजवारा स्थित झारखंड बिहार चेक पोस्ट पर कैंप के माध्यम से राहगीरों का रोजाना कोरोना जाँच किया जा रहा हैं। बुधवार को पंजवारा में झारखंड के ओर से आने जाने वाले कुल 59 लोगों की कोविड जाँच एंटीजन विधि से की गई। जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। जांच में स्वास्थ्य कर्मी अतुल झा, एलिस मुर्मू सहयोग कर रहे हैं।