मंडरो। प्रखंड के कौड़ी खुटाना एवं गडरा पंचायत में नाबार्ड प्रायोजित जीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मशीन से रेशम धागा कताई का प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें 90 महिलाओं को 3 बैच में 15 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है जिससे कि महिला अपने घर में प्रशिक्षण के उपरांत धागा की कटाई कर सकें और उनकी आमदनी बढ़ सके प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड साहिबगंज नियाज इशरत,एलडीएम साहिबगंज सुधीर कुमार,शाखा प्रबंधक,बैंक आॅफ बड़ौदा कौड़ी खुटाना सतीश कुमार,जन हितैषी एनजीओ से अध्यक्ष मिथिलेश चंद्र,सचिव पंकज कुमार प्रशिक्षक सनाउल्लाह अंसारी,कुद्दुस अंसारी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here