मोहनपुर: मोहनपुर प्रखंड के पोस्तवारी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मंजू देवी पति पूर्व मुखिया नरेश यादव ने ग्रामीणों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के तुरंत बाद ही मंदिर का निर्माण किया जाएगा जो काम करके आज दिखाया मंदिर निर्माण के लिए पूजा मंजू देवी एवं उनके पुत्र अरविंद कुमार यादव ने किया ।

मंदिर पोस्तवारी पंचायत के पंचरुखी गांव के घाघर नदी शिव जी की लिंग है जहां काफी दिनों से शिव भक्तों ने पूजा अर्चना करते हैं लगातार सोमवार को भीड़ देखने को मिलती है। जिसे मुखिया मंजू देवी ने चुनाव से पहले कहा था कि मैं चुनाव जीत के आऊंगी तो सबसे पहले मेरा पंचायत का काम घाघर नदी में शिव मंदिर का निर्माण करूंगी।

जिसे वट सावित्री के दिन शिव की पूजा कर मंदिर निर्माण के लिए पंडित जी वेदों के समक्ष किया एवं बहुत जल्द मंदिर बनकर तैयार किए जाएंगे वही नदी में पत्थर में कुआं मिला है।

जो ग्रामीणों का कहना है कि पहले यहां चट्टान से पत्थर थी लेकिन या कुछ दिन पहले एक कुआं जैसा दिख रहा है इस कुएं के अंदर शिव का लिंग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here