
देवघर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अमृत योजना के लिए इंडिपेंडेंट रिव्यू एंड मॉनिटरिंग एजेंसी (कफटअ) के रूप में ट/र इछॠ कंस्ट्रक्शन सर्विसेज (ढ) लिमिटेड के अधिकारियों के द्वारा देवघर नगर निगम में संचालित अमृत योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा एवं अनुश्रवण की जिसमे 5 पार्को का निरीक्षण किया जिसमें जलसार, साहिब पोखर, सुरतिलोन, रोहिणी पार्क, छतिसी बत्तीसी अधिकारी काफी संतुष्ट व्यतीत किया। योजना अंतर्गत फिकल ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरक्षण किया गया। निगम क्षेत्र अंतर्गत 26 चौक चौराहों पर मिडिल मास्टर लाइट लगाकर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत चौक का सुंदरीकरण किया जाएगा जहाँ कुछ मूर्तियां/सजावट की जाएगी। नंदन पहाड़ में आॅक्सीजन पार्क भी डिवेलप किया जाएगा। इसमें 28 फरवरी तक लक्ष्य रखा गया है कि सभी कार्यों को पूर्व किया जाए। बैठक में उपस्थित अरविंद कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता वैदेही शरण सहायक अभियंता मंजू कुमारी अर्बन प्लानर मुकुल कुमार कनीय अभियंता मृणाल कुमार नगर प्रबंधक उपस्थित थे।