
देवघर। देवघर के जसीडीह थाना पुलिस ने टोटो गाड़ी लूटने वाले गिरोह का उदभेदन किया है। इस गिरोह द्वारा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में टोटो गाड़ी को लूट कर उसके बैटरी को निकाल लिया जाता था। फिर इनके द्वारा बैटरी को किसी दुकानदार से बेच दिया जाता था। टोटो लूटने के दौरान अगर कोई गाड़ी चालक विरोध करने लगता तो ये लोग आसानी से उसे मार देते थे। ऐसा ही मामला इनके द्वारा इसी साल 8 जनवरी को घटित किया गया था। और अंग्रेज यादव को मार कर हाथ पैर बांध सुनसान जगह फेक दिया गया था। जसीडीह थाना के बसुआदिह में टोटो चालक की मिली लाश चर्चा का विषय बन गया था। गिरफ्तार हुए अपराधियों ने टोटो को लूट कर उसमें से बैटरी निकाल एक कुआं में फेंक दिया था। पुलिस ने पिछले दिनों कुआं से टोटो भी बरामद कर लिया था।
पुलिस अनुसंधान में नगर, जसीडीह और देवीपुर थाना क्षेत्र से 3 टोटो लूट कर बैटरी निकालने वाला और 2 बैटरी को खरीदने वाला दुकानदार कुल 5 को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 4 टोटो गाड़ी की बैटरी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार में से 1 अपराधी विकास मरिक के ऊपर पहले से ही जसीडीह और नगर थाना में मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तारों से कड़ी पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल कर रही हैं।
The browser-based Edition of TopCer88 Slots usually takes just seconds to sign up and start enjoying. New gamers can use an present Fb or Google account to Perform at Topcer88 Slots, or just offer a valid e mail handle.live draw hk “Thereupon he is taken care of as a single who restrictions verification to the lowest substance utilities. Dewey says truth of the matter is exactly what presents “gratification”! He’s treated as one who believes in calling almost everything real which, if it had been real, will be pleasurable.
Currently, Lots of people like absolutely free On line casino slot video games for enjoyable mainly because they have lots of positive aspects and have a very unique facet of the encounter for newcomers on the gambling market.live draw hk This slot has twenty paylines. The RTP is close to 95. In general, this activity provides great potential customers for profitable.