दुमका/नोनीहाट। हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट बाजार स्थित चांदनी चौक के समीप बीते शुक्रवार की रात नोनीहाट के प्रसिद्ध दर्जी दुकान “नाइस टेलर” में आग लगने की घटना प्रकाश में आई है। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात कारणों से दुकान में आग लगी है। जिसमें दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका है। टेलर मास्टर तनवीर आलम ने बताया कि शनिवार सुबह बाजार के व्यक्तियों के द्वारा सूचना मिली की उसके दुकान में आग लग गई है। तनवीर जैसे ही चांदनी चौक स्थित अपना दुकान पहुंचा तो पता चला कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका है। किसी तरह आग को बुझाया गया। दुकान में दो सिलाई मशीन, दो पंखा, एक एलसीडी, सीसीटीवी कैमरा, ग्राहकों का 500 पीस शर्ट पैंट,15000 नगदी के साथ-साथ दुकान में बने फॉल्स सीलिंग भी जलकर राख हो गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी नोनीहाट बाजार में इस प्रकार की घटना दो बार घट चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here