भागलपुर से आशीष कुमार की रिपोर्ट

भागलपुर : जिला में लगातार किसी न किसी बात को लेकर हो रही है हत्या ।वही एक मामला भागलपुर जिला के नाथनगर थाना अंतर्गत रसीदपुर दियारा में देर हाथ जमीन के लिए दीपक मंडल उर्फ डूबा मंडल अरुण मंडल सोनी देवी और बनारसी देवी आदि ने मिलकर रात्रि 1 बजकर 15 मिनट पर गोली मारकर बैजनाथ मंडल की हत्या कर दी। वही बैजनाथ मंडल की पत्नी ने नाथनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

वही हम आपको बतादे की पिछले दस वर्षो से मात्र डेढ़ हाथ जमीन का विवाद चल रहा था।इसी जमीनी विवाद ने बैजनाथ मंडल की जान ले ली।वही बैजनाथ मंडल पूर्व से ही मुंगेर के ऋषिकुंड में रहता था।और हाल के कुछ दिन पूर्व ही अपना घर बनाने अपना गांव रसीदपुर दियारा आया था ।वही पूर्व में भी कई दफा जमीन को लेकर विवाद भी हुआ था।वही मृत के पुत्र ने बताया की पूर्व से वो लोग सुनियोजित रूप से ही एक दिन पहले ही अपने घर के सभी जानवर सहित घर के अन्य सदस्य को घर से बाहर भेज दिया था।


वही रात्रि में घात लगाए उक्त सारे अभियुक्त रात्रि में सो रहे बैजनाथ मंडल को मचान पर दो गोली मारकर हत्या कर दिया ।वही मृत को छह पुत्र और दो पुत्री है जिसमे एक पुत्री की सादी कर दिया था ।वही दूसरी पुत्री कुंवारी है।वही घटना के बाद नाथनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर लाया गया।पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सोपा।
वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here