टीएमबीयू में स्थाई कुलपति की मांग को लेकर शिक्षक एवं कर्मचारियों और छात्र -छात्रों ने दिखाया एकता: आइसा
टीएमबीयू के बर्बादी का जिम्मेदार राज्यपाल शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री : प्रवीण कुशवाहा
भागलपुर/आशीष कुमार।
विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले दिया एक दिवसीय धरना और धरना के माध्यम से शिक्षक ,कर्मचारी छात्रो एवं छात्र संगठनों दिखाया एकता और वही मैं जो आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा की टीएमबीयू विश्वविद्यालय बर्बाद करने का जिम्मेदार बिहार के राज्यपाल शिक्षामंत्री मुख्यमंत्री हैं और बिहार के राजपाल फागू चौहान राजभवन को लूट एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर रखे हुए बिहार के सभी विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्ति में करोड़ों की बोली लगती हैं।

जिसके कारण आज पूरे बिहार के विश्वविद्यालय में लूट एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ हैं जिसके कारण पूरे बिहार के विश्वविद्यालयो में वसूली का केंद्र बन गया है इस भ्रष्टाचार व लूट के खिलाफ हम सभी छात्र शिक्षक कर्मचारियों को एकजुट होने की जरूरत है और मुकम्मल लड़ाई बड़ा जन आंदोलन करने की होगी तभी हमारे पूरे बिहार के विश्वविद्यालयों की सूरत बदलेगी और आगे कहा की छात्र संगठन आइसा आगे दो-तीन दिन के अंदर शिक्षक कर्मचारी छात्रों के साथ बैठक कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी ,आज विश्वविद्यालय बचाओ धरना में सामिल हुऐ आइसा नेता हेमंत कुशवाहा, सुमन कुमार, विकास कुमार, बिट्टू कुमार, इत्यादि शामिल थे।