
लातेहार। झारखंड सरकार के द्वारा पेट्रोल पर सब्सिडी दिए जाने एवं आमजनों में सब्सिडी के प्रति जागरूकता लाने को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर से आपूर्ति विभाग के द्वारा सब्सिडी जागरूकता रथ रवाना किया गया। सब्सिडी जागरूकता रथ को उपायुक्त अबु इमरान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सब्सिडी जागरूकता रथ को रवाना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा 26 जनवरी से दस लीटर पेट्रोल पर प्रत्येक माह 25 रुपए सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने सुयोग्य लाभूको से निबंधन करवा कर सब्सिडी का लाभ लेने की अपील की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लॉग ने बताया कि पेट्रोल सब्सिडी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से जिले के प्रत्येक प्रखंड का भ्रमण करेंगा एवं सब्सिडी का लाभ कैसे लिया जाएगा इसका विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करेंगा। मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।