
तोपचांची/धनबाद। आज स्वर्गीय प्रभुनाथ महतो जी के 7वां पुण्यतिथि के अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में सरायढेला थाना चौक, सरायढेला साव पाढ़ा एवं स्टील गेट मैदान प्रांगण में स्वर्गीय प्रभुनाथ महतो के छायाचित्र पर झामुमो धनबाद जिला समिति द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा गरीब जरूरतमंदो के बीच मे कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान स्वर्गीय प्रभुनाथ महतो को याद करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि समाज एवं संगठन के लिए किए गए। उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला सचिव पवन महतो, केंद्रीय सदस्य कंसारी मंडल, धरणीधर मंडल, जिला उपाध्यक्ष युधेशर सिंह, लखी सोरेन, अरुनव सरकार, अपूर्वा सरकार, देबू महतो, रतिलाल टुडू, राजेंद्र किस्कु, राजेश जालान, अजय रवानी, गौरव सिंह, अमित महतो, बद्री विशाल हजारी, तार्जन हेम्ब्रम, समीर कुमार मुर्मू, कालीचरण महतो, हराधन महतो, आकाश रवानी, टिंकू सरकार, मिहिर दत्ता, गणपत महतो, मधुसूदन रजक, संजय पंडित, सुमित महतो, अनित महतो, नरेश हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।