बरवाडीह/लातेहार। बरवाडीह प्रखंड के मुख्यालय के बालक उच्च विद्यालय के जनजातीय छात्रावास में शौचालय निर्माण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरवाडीह इकाई के नगर अध्यक्ष फिरोज अहमद के नेतृत्व में बरवाडीह अंचलाधिकारी राकेश सहाय कों ज्ञापन सौंपकर जनजातीय छात्रावास में शौचालय निर्माण की मांग की गई। वही बताते चले कि बालक उच्च विद्यालय बरवाडीह के जनजातीय छात्रावास में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण यहां रह रहे छात्रों को शौच संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छात्र शौच के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे जाते हैं। जिससे किसी भी अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी स्तर भी दुर्दशा को दशार्ती है। वही उस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरवाडीह नगर इकाई के अध्यक्ष फिरोज अहमद एवं अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि ज्ञापन के माध्यम से हमने अंचलाधिकारी से छात्रावास परिसर में शौचालय निर्माण का आग्रह किया है।

ताकि वहां रह रहे छात्रों को सोच संबंधित समस्याओं का सामना ना करना पड़े, ताकि वातावरण भी प्रदूषित ना हो, बाहर शौच करने से आसपास रहने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ छात्रावास के छात्र शौच के लिए रेलवे लाइन किनारे जाते हैं। जिससे संभावित दुर्घटना होने की भी प्रबल संभावना से इनकार नही किया जाता सकता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि जनजातीय छात्रावास में जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण किया जाए। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने आश्वासन दिया कि छात्रावास में जल्द से जल्द शौचालय के व्यवस्था कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि छात्रों को शौच संबंधित समस्या से निजाद दिलाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here