लातेहार: जिला के महुआडाड में चैती नवरात्र को लेकर मां दुर्गा मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, दुर्गा बाड़ी परिसर से भारी संख्या में महिला के द्वारा हाथों में कलश लेकर शास्त्री चौंक, बाज़ार, रामपुर छठ घाट पहुँच कर मंत्र उचारणों के साथ कलश में जल भरा कर पुना विरसा चौक, शास्त्री चौंक होते हुए दुर्गा बाड़ी परिसर पर पहुंचा पहुंचने के उपरान्त हिन्दू महासभा के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिला पुरुष भक्तगण प्रसाद ग्रहण किया वही महुआडाड प्रखण्ड के कोने कोने से आज के दिन भक्तों का यहां ता ता लगता है, चैत्र नवरात्र में 9 दिन नौ देवी की पूजा धूमधाम के साथ दुर्गा मंदिर में की जाती है, मां दुर्गा की महिमा अपरंपार है, मां दुर्गा यहां साक्षात विराजमान है, जो भी भक्त यहां पर सच्चे मन से माता के दरबार पहुंचते हैं और आस्था के साथ पूजा करते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है, सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है वहीं हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज कुमार जयसवाल ने बताया कि दुर्गा बाड़ी परिसर पर प्रयागराज से कथा वाचक राष्ट्रीय संत जगदीशानन्द महराज के मुख्रबिन से रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सैंकड़ों भक्त उपस्थित होकर उनके विचारों को सुने वही पुलिस प्रशासन के लोगों ने शान्ति सुरक्षा को लेकर चौंक चौराहे पर मुस्तैद थे अनुमंडल एस डी पी ओ राजेश कुजूर के द्वारा महुआडाड क्षेत्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए देखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय जयसवाल, सुरज कुमार, बृजमोहन प्रसाद जयसवाल, अन्तु साहु, नागेश्वर जयसवाल, राजेन्द्र सोनी, बैजनाथ प्रसाद, समेत भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here