
वीरपुर। सोमवार को वीरपुर पूर्वी पंचायत के लखनपुर टोला मे चलंत एम्बुलेटरी वैन से पशुओं का ईलाज किया गया। टीभीओ मोबाइल के पशु चिकित्सक एम एस हक व पंकज कुमार के द्वारा पशुओं का ईलाज किया गया। वहीं उसके स्वास्थ्य की जांच भी की गयी। डा एम एस हक ने बताया की दो गाभिन गायों की डाइग्नोसिस जांच की गयी। उन्होंने बताया की मौके पर करीब सैकडो़ पशुपालकों व किसानों के बीच पशुओं के लिए कृमि नाशक, भूख व डायरिया की दवा वितरित की गई। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में पशुओं को विशेष रूप से देखरेख करने की जरूरत है। मौके पर टीका कर्मी कौशल कुमार, रूपक कुमार, राजाराम पासवान, दीपक कुमार समेत कई किसान व पशुपालक उपस्थित थे।