देवघर। राष्ट्रीय नारायणी सेना के सदस्य चंद्र भानु ने 5 बार अपना रक्तदान कर, किया जरूरतमंद व्यक्ति को सहयोग। देवघर करणी बाग निवासी अजय कुमार गुप्ता जिन्हें डेलोसिस के लिए ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी उनके परिजन में रक्तदान करने वाला कोई नहीं था। कई संगठनों से रक्त के लिए गुहार लगाई। रक्त उपलब्ध नहीं हो पाया। इनकी सूचना गार्जियन स्वरूप राजेश कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती को दिया। फिर सेना के अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती ने संज्ञान में लेकर अपने सेना के रक्त वीर चंद्रभानु से विचार-विमर्श किया और चंद्रभानु निस्वार्थ भाव से अपना रक्तदान कर उनके परिजन को सुपुर्द किया।

चंद्रभानु अब तक 5 बार रक्तदान कर जरूरतमंद को किया है। सहयोग चंद्रभानु ने कहा अगर मेरे रक्त से किसी की जान बचाई तो मैं अवश्य रक्तदान करूंगा। राष्ट्रीय नारायणी सेना आए दिन जरूरतमंदों को रक्तदान करते आ रहे हैं और अत्यंत आवश्यक पड़ने पर सेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हमेशा सभी सेना तत्पर रहेंगे। मौके पर उपस्थित उपाध्यक्ष समीर कर्महे, पूनम प्रकाश सिंह, राहुल बबली, उज्जवल कुमार राय, विश्वजीत राय, गौरव आनंद, सुजीत राणा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here