बरवाडीह/लातेहार। 8 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को माननीय न्यायालय लातेहार भेज दिया गया। बताते चलें कि बरवाडीह थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 8 वर्षों से फरार चल रहा है। अभियुक्त विजेंद्र सिंह, पिता प्यारी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विजेंदर बरवाडीह थाना में कांड संख्या 54/12, धारा145/148/149/353/379 भादवी तथा सीएलए एक्ट में फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त बरवाडीह थाना अंतर्गत पैरा गांव का निवासी है। बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बाहर से आकर गांव में लुक छुप कर रह रहा था। गाँव मे होने की गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वही थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने आगे कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए अपराधियों के ऊपर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रही है। जिसमें प्रशासन को अपेक्षाकृत सफलता भी प्राप्त हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here