केरल: पूर्व विधायक पी सी जॉर्ज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

तिरुवनंतपुरम। मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व विधायक और केरल के वरिष्ठ नेता पी सी जॉर्ज को गुरूवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि सात बार विधायक रहे जॉर्ज को दोपहर 12.25 बजे कोच्चि से यहां नंदवनम में सशस्त्र रिजर्व पुलिस शिविर लाया गया और बाद में उन्हें आज सुबह 7.45 बजे वंचियूर कोर्ट में मजिस्ट्रेट के चैंबर में पेश किया गया। अदालत ने जमानत नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सरकारी अस्पताल में जॉर्ज का मेडिकल चेकअप पूरा होने के बाद पूरपुरा जिला जेल में भेजा गया, जिसके बाद आज तिरुवनंतपुरम फोर्ट पुलिस कोच्चि पहुंचे। पूर्व विधायक को बुधवार शाम को पलारीवSोम पुलिस ने हिरासत में भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here