
लातेहार। उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सबसे पहले कोविड-19 से जिले में हुई मौत एवं उनके परिजनों को दिए जाने वाले अनुग्रह अनुदान राशि की जानकारी दी गई। उपायुक्त समेत समिति के सदस्यों को बताया गया कि जिले में 58 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। जिसे सूचीबंद्ध किया गया था। जिसमें अबतक 36 मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि दे दी गई। जबकि 16 आवेदन अंचल एवं अनुमंडल स्तर से अनुशंसा कर भेजा गया है। जिस पर उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों के द्वारा 16 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान करते हुए मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि देने की अनुशंसा की गई।
बैठक में कोरोना संक्रमण के रोक-थाम को लेकर टीकाकरण, कोविड -19 के ईलाज हेतू आवश्यक सामग्री एवं दवाओं के क्रय संबंधित विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की गई एवं कोविड-19 के रोक-थाम के लिए कार्ययोजना बना कर कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप समेत समिति के सदस्य मौजूद थें।