
पथरगाम। पथरगामा पुलिस ने बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस ने थाना लाया है। थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि पुलिस वाहन गस्ती पर थी। गोड्डा महागामा मुख्य पथ पर गाँधीग्राम की ओर से पथरगामा की ओर आ रहा बालू लोड एक ट्रैक्टर को देखा। जिसपर गस्ती वाहन पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते हो ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। बाद में पुलिस चालक ने ट्रैक्टर को थाना लाया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी गोडडा को प्रतिवेदन भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर मालूम हो कि गेरुवा नदी घाट से बालू ढोने के रास्ते को पथरगामा पुलिस और खनन विभाग ने रास्ते को जेसीबी से कई बार काटा था। फिर भी नदी घाट से बालू की चोरी छिपे ढुलाई की जा रही है।