अमरपुर/बांका। अमरपुर के लिए रविवार का दिन काला दिन साबित हुआ। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संदिग्ध अवस्था में 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें कई युवा भी शामिल हैं। संदिग्ध मौत की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव एवं एसडीएम डॉ प्रीति ने अमरपुर के विभिन्न गांवों में जाकर घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग पेट दर्द, उल्टी होने एवं आंखों की रोशनी चले जाने की शिकायत कर रहे थे। उन लोगों की स्थिति गंभीर देख किसी ने उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया तो कोई अपने मरीज को लेकर भागलपुर चला गया। कुछ लोगों को अमरपुर से भागलपुर रेफर किया गया।
लेकिन रविवार की सुबह होते ही बुरी खबरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें दोपहर बाद तक मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई। इसमें कामदेवपुर के राजा तिवारी (28), ओड़ैय गांव के संजय शर्मा (40), डुमरिया के राहुल कुमार (22) एवं आशीष कुमार (25),अमरपुर बाजार के रघुनंदन पोद्दार(60)गोड्डा जिला के विजय साह(62) जो बल्लिकित्ता गांव में अपने समधी के घर आए थे, कजरा के डब्लू कुमार(35) लौसा के गुंजन राम एवं विशंभरचक के सचिन कुमार शामिल हैं। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों को अभी भी भागलपुर के विभिन्न प्राइवेट क्लीनिक में इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।